Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर कलेक्टर ने दी चेतावनी: योजनाओं में प्रगति लाएं, शिकायतों का तुरंत निपटारा करें

Sikar Collector Mukul Sharma reviews flagship schemes in meeting

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।

जर्जर भवन और स्वनिधि योजना पर निर्देश

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि जिले में जर्जर विद्यालयों, आंगनबाड़ियों और सरकारी भवनों की रिपोर्ट तुरंत भेजी जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंकों और अग्रणी जिला प्रबंधक को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

सेना भर्ती रैली की तैयारी

उन्होंने 25 अगस्त से 16 सितम्बर तक जिला खेल स्टेडियम सीकर में होने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं पर भी निर्देश दिए।
इसमें नगर परिषद, जलदाय, चिकित्सा, पुलिस, रोडवेज और अन्य विभागों को समयबद्ध जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।
नगर परिषद को फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा एनजीओ से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया।

योजनाओं की प्रगति पर जोर

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), लाडो योजना, कुसुम योजना, जनता क्लिनिक, पीएम कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए।
नगर परिषद आयुक्त को प्लास्टिक मुक्त अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने की हिदायत दी गई।

शिकायतों का निस्तारण

कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
जिन विभागों का संतुष्टि स्तर कम है, वे अधिकारी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की निगरानी करें और परिवादी से फोन पर बात कर शिकायतों का निपटारा करवाएं।

एडीएम के निर्देश

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (22 अगस्त) की तैयारियों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट सहित सभी विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए।
साथ ही पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी को बगिया तिराहा पर बरसात के पानी की निकासी का समाधान करने को कहा।

उन्होंने गौवंश प्रबंधन, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, स्मार्ट मीटर लगाने और त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभागों को सख्त आदेश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाईट्स पोर्टल पर आबकारी विभाग, बाल संरक्षण इकाई और विद्युत विभाग से जुड़े मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान सहित विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।