Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर कलेक्टर ने दिए मानसूनी तैयारियों के निर्देश, सभी विभाग सतर्क

Sikar Collector Mukul Sharma reviews monsoon preparations with officials

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मानसून से पूर्व जिलेभर में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहरों में जलभराव वाली जगहों की सघन मॉनिटरिंग कर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए।

कंट्रोल रूम, ड्रेगन लाइट व क्रेन की व्यवस्था के निर्देश

नगर परिषदों व पालिकाओं को ड्रेगन लाइट, मडपंप, क्रेन, नाव, मिट्टी के बोरे और अन्य आपदा प्रबंधन संसाधन तैयार रखने को कहा गया है। साथ ही गोताखोरों की सूची भी मोबाइल नंबर सहित तैयार करने के निर्देश दिए गए।

अनावश्यक मलबा हटाएं, संकेतक बोर्ड लगाएं

नवलगढ़ पुलिया समेत PWD द्वारा पूर्ण किए गए कार्यस्थलों से अनावश्यक निर्माण सामग्री हटवाने का आदेश दिया गया ताकि यातायात बाधित न हो। रेलवे अंडरब्रिज और बरसात में जलभराव वाले स्थानों पर पानी के स्तर के संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी जारी किए गए।

खनिज व शिक्षा विभाग को भी निर्देश

खनिज विभाग को बारिश में भरने वाली खदानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश मिले, वहीं शिक्षा विभाग से कहा गया कि प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बरसात के समय जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने की समझाइश दी जाए।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर गंभीरता

जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने और औसत निस्तारण समयपरिवादी की संतुष्टि सुनिश्चित करने को कहा गया।

“हरियालों राजस्थान” में अधिक पौधारोपण का आह्वान

कलेक्टर ने “हरियालों राजस्थान अभियान” के तहत जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण की अपील की। वन विभाग को जिलेवार कार्ययोजना बनाकर अधिकाधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।

पखवाड़ा योजनाओं पर विशेष समीक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने 24 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए:

  • विद्युत विभाग – ढीले तारों की मरम्मत
  • पंचायत राज – स्वामित्व योजना के पट्टों का वितरण
  • पीएचईडी – जल टंकियों की सफाई
  • खाद्य विभाग – एनएफएसए की लंबित अपीलों का निस्तारण
  • चिकित्सा विभाग – टीकाकरण और टीबी मुक्त भारत अभियान की जनजागरूकता

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

बैठक में एडीएम भावना शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, विद्युत अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, जलदाय विभाग से आर.के. राठी, डीटीओ ताराचंद बंजारा, संयुक्त निदेशक पशुपालन राजेन्द्र कृष्ण काला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।