सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट से वीसी के माध्यम से जिलेभर के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण, जल संरक्षण अभियान, और हरियालो राजस्थान की तैयारियों पर जोर दिया गया।
राजस्व मामलों का मिशन मोड में निस्तारण
कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नामांतरण, भू-रूपांतरण, रास्ते के विवाद, अतिक्रमण हटाने जैसे प्रकरणों को शीघ्र और प्राथमिकता से निपटाएं। उन्होंने कहा कि एनएफएसए अपील, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और पेयजल आपूर्ति के कंटीन्जेंसी प्लान पर भी कार्य योजना तैयार की जाए।
रोजाना लगेंगी कोर्ट, होगी फिजिकल वेरिफिकेशन
एडीएम रतन कुमार ने कहा कि लैंड कनवर्जन के प्रकरणों को 30 दिन में निपटाना, एवरेज फाइल डिस्पोजल कम करना और चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। पीएम किसान सम्मान निधि की फिजिकल वेरिफिकेशन और दैनिक कोर्ट लगाकर राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा किया जाए।
जल संरक्षण और हरियाली पर विशेष जोर
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि 5 से 20 जून तक मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान चलेगा। इसके साथ हरियालो राजस्थान के तहत जिले में 21 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधरोपण की जियो टैगिंग और दीर्घकालिक रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा।
योग दिवस और मानसून तैयारियों पर निर्देश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। सभी विभागों को आपसी समन्वय से अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी
बैठक में एडीएम भावना शर्मा, सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई जेपी यादव, एवीवीएनएल एसई अरुण जोशी सहित सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे।