Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कलेक्टर की समीक्षा बैठक: खाटू श्याम जी मेला अलर्ट मोड

Sikar collector chairing review meeting on Khatu Shyamji mela

30 दिसंबर से 2 जनवरी तक मेला अवधि में सभी विभाग रहेंगे अलर्ट

सीकर | जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए खाटू श्याम जी मेला, ग्यारस पर्व एवं नववर्ष के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

खाटू श्याम जी मेला: अलर्ट मोड में रहेगा प्रशासन

जिला कलेक्टर ने बताया कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर रहेंगे।
मेला ड्यूटी के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है तथा
रींगस, पलसाना और खाटूश्यामजी के मेडिकल अस्पतालों को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

सड़क, बिजली और परिवहन पर खास फोकस

  • बिजली विभाग को रोशनी, विद्युत आपूर्ति और ढीले तारों की तुरंत मरम्मत के निर्देश
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग को खाटू श्याम जी जाने वाली सड़कों की मरम्मत मेला पूर्व पूर्ण करने को कहा
  • रोडवेज विभाग को मेला अवधि में अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश

स्वास्थ्य, पेयजल और खाद्य सुरक्षा

कलेक्टर ने

  • पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने
  • डीएसओ को खाद्य सामग्री व मिठाइयों में मिलावट पर सख्त कार्रवाई
  • स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ व आपात सेवाएं मजबूत रखने
    के निर्देश दिए।

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था

यातायात को लेकर
सालासर मंदिर मार्ग, जूलियासर धर्मशाला क्षेत्र, लक्ष्मणगढ़, रामू का बास और सांवली सर्किल पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से ट्रैफिक नियंत्रण के निर्देश दिए गए।

अवैध खनन और लंबित प्रकरणों पर सख्ती

  • अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस, परिवहन, वन व राजस्व विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश
  • राजस्थान संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कर 2 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश

सुशासन दिवस को लेकर निर्देश

कलेक्टर शर्मा ने सुशासन दिवस पर सभी विभागों को

  • शपथ लेने
  • फोटो अपलोड करने
  • शाम तक सीईओ को रिपोर्ट भेजने
    के निर्देश दिए।
    निर्देशों की अवहेलना पर नोटिस जारी करने की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, इंदिरा शर्मा, सीडीईओ सुरेन्द्र सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्रप्रकाश महर्षि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।