Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – खनिज विभाग के अभियंता को नोटिस और चार्जशीट

Sikar Collector chairs weekly review meeting with officials

सीकर: कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं और लंबित प्रकरणों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।


प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश

जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम जनसुनवाई एवं बजट घोषणाओं से संबंधित सभी प्रकरणों का शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा और नाराजगी

उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने को कहा। विशेष रूप से कुसुम योजना, आरडीएसएस, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं पर कलेक्टर ने नाखुशी जाहिर की।


खनिज विभाग के अभियंता को नोटिस और चार्जशीट

बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर खनिज विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद बरवाला को नोटिस जारी करने के साथ चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए।


स्वच्छता और पौधारोपण पर जोर

कलेक्टर ने “माई ऑफिस पोर्टल” पर साफ-सफाई और पौधारोपण की फोटो अपलोड करवाने, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और हरियालों राजस्थान अभियान में भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।


सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती

नगर परिषद आयुक्त को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए ठोस कार्रवाई करने, दुकानदारों से कपड़े के बैग वितरित करवाने और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग न करने वालों पर चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए।


पुलिस और आईसीडीएस की भागीदारी

कलेक्टर ने पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण और जल संरक्षण शपथ कराने के निर्देश भी दिए।


🏛️ बैठक में मौजूद अधिकारी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अरुण जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।