सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों और विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों पर नाराजगी
कलेक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित 2091 प्रकरणों में से 151 प्रकरण 30 दिन से अधिक समय से लंबित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ताओं से संवाद कर संतुष्टि स्तर बढ़ाएं।
ई-फाइल और ई-डाक पर जोर
शर्मा ने राजकाज पोर्टल पर ई-फाइल निस्तारण समय को कम करने, ई-डाक का त्वरित निस्तारण और फाइल मूवमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा और सड़क मरम्मत
कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन शत-प्रतिशत करने, बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव समाधान और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग पर निर्देश
शर्मा ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एंटी-लार्वा गतिविधियों, विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने और टीबी उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
ऊर्जा और नगर परिषद कार्य
कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए आवेदन सुनिश्चित करने, ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त करने और सड़क के बीच खंभों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिक्षा और पशुपालन विभाग पर फोकस
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने शिक्षा विभाग को बारिश के दौरान विद्यालयों में सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने और जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग को पशु मंगला बीमा योजना में लक्ष्य प्राप्त करने, गौशालाओं की साफ-सफाई और स्वास्थ्य प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल यादव, प्रशासनिक सुधार विभाग की इंदिरा शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, जलदाय विभाग आरके राठी, जिला साक्षरता अधिकारी चंद्रप्रकाश महर्षि, आरटीओ ताराचंद बंजारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।