Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कलेक्टर ने नामांतरण, भू-रूपांतरण और SIR कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Sikar Collector directs revenue officers to achieve 100 percent SIR targets

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिले के विभिन्न राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को मिशन मोड में त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।


लंबित राजस्व प्रकरणों पर कलेक्टर का फोकस

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि नामांतरण, रास्ता प्रकरण, भू-रूपांतरण, भूमि आवंटन और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने जैसी कार्यवाहियों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए ताकि आमजन को राहत मिले।


एसआईआर में 100 प्रतिशत लक्ष्य का निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी ईआरओ को SIR कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा—
“गणना प्रपत्रों का संग्रहण और BLO ऐप पर अपलोडिंग कार्य को तुरंत प्राथमिकता दी जाए। आवश्यकता हो तो अतिरिक्त कार्मिक लगाए जाएं।”


समय पर जवाब और पोर्टल प्रकरणों पर जोर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने निर्देश दिए कि—

  • न्यायालयों
  • लोकायुक्त
  • मुख्यमंत्री कार्यालय

से संबंधित प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत किया जाए।

साथ ही सम्पर्क पोर्टल और बजट घोषणाओं से जुड़े मामलों का भी शीघ्र निस्तारण कराने को कहा।


इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

बैठक में शामिल रहे—

  • एसडीएम सीकर निखिल कुमार
  • एसडीएम धोद राहुल मल्होत्रा
  • प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा
  • अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुभाष मीणा
  • प्रोग्रामर रामनरेश ढाका
  • समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार
  • तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक