Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कलेक्टर की समीक्षा बैठक: 7 दिन में निस्तारण के निर्देश

Sikar collector reviews government schemes and portal cases in meeting

सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सम्पर्क पोर्टल और मुख्यमंत्री कार्यालय से आए प्रकरणों की समीक्षा की गई।

सम्पर्क पोर्टल पर 7 दिन में निस्तारण

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल और सीएमओ प्रकरणों का 7 दिनों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवादी की संतुष्टि स्तर बढ़े ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो।

ग्रामीण व शहरी शिविरों पर विशेष जोर

उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से शुरू होने वाले ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान में आमजन को तुरंत राहत दी जाए।
कलेक्टर ने कहा – “शिविर में आने वाला कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे, पात्रता अनुसार सभी को योजनाओं का लाभ दिया जाए।”

स्वच्छता पखवाड़ा और ओजोन दिवस

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें श्रमदान, प्लास्टिक मुक्त अभियान, और जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 16 सितम्बर को ओजोन दिवस पर सभी कार्यालयों व स्कूलों में शपथ दिलवाई जाए।

फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वनिधि, कृषि सिंचाई योजना और पंच गौरव योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को कहा गया कि अधिकाधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

लाइट्स पोर्टल और गिरदावरी कार्य

एडीएम सिटी भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल पर लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। वहीं एसडीएम निखिल पोदार ने गिरदावरी कार्य के लिए तहसीलदारों को दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।