Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News- कलेक्ट्रेट बैठक: अनुपस्थित अफसरों को नोटिस, योजनाओं पर फोकस

Sikar collector chairs review meeting, directs strict action and progress

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग, बजट घोषणाओं, और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।


अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती

कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारी सरकारी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहें।


योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना, पेंशन सत्यापन, भूमि आवंटन, एमजेएसए 2.2, और जल स्वावलंबन अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा:

हर विभाग अपने कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करे, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग को सीएचसी, पीएचसी और अस्पतालों के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा गया।


विभागीय समीक्षा और निर्देश

  • पीएचईडी, एवीएनएल, शिक्षा, चिकित्सा, नगर परिषद, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों की गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की गई।
  • रोजगार और खनिज विभाग को अवैध खनन पर विशेष नजर रखते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • आईटीआई संस्थानों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए।

गर्मी से निपटने के निर्देश

चिकित्सा व पीएचईडी विभाग को गर्मी के मौसम में सतर्क रहने को कहा गया, साथ ही नगर परिषद को नाले-नालियों की सफाई करवाने के निर्देश मिले।


लाइट्स पोर्टल और अपील निस्तारण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय, लाइट्स पोर्टल और विभिन्न आयोगों की लंबित अपीलों के शीघ्र निपटारे पर बल दिया।

रसद विभाग को 5906 लंबित अपीलों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में एडीएम रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, विद्युत अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।