Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर कलेक्टर ने विभागों को दिए सख्त निर्देश, होगी कड़ी निगरानी

Sikar collector reviews government schemes and Independence Day preparations

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता हो। उन्होंने पुलिस, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद और नगर परिषद को जवाब शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

जर्जर भवनों पर सख्ती

कलेक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को जर्जर भवनों की रिपोर्ट तुरंत जिला स्तरीय समिति को भेजने के निर्देश दिए। श्री कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर उन्हें नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए।

“हर घर तिरंगा” की तैयारियां

आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग और राजीविका को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हों।

योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट

बैठक में कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोलर योजना, और आरडीएसएस समेत कई योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना पर फोकस करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया।

कर्मचारियों की भागीदारी अनिवार्य

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि सभी विभागों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी करनी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास, मिठाई वितरण, साफ-सफाई व्यवस्था आदि को सुनिश्चित किया जाए। उत्कृष्ट कर्मचारियों के नाम समय पर भेजे जाएं।

“हरियालो राजस्थान” और “अंगदान-महादान”

कलेक्टर ने सभी विभागों को अधिक से अधिक पौधारोपण कर जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। “अंगदान—महादान” अभियान में कार्मिकों को अपनी जानकारी अपलोड कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने को कहा, ताकि जिला रैंकिंग में सीकर शीर्ष पर रहे।

पोर्टल और ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल, डॉक्यूमेंट अपलोड और आयोगों से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण पर बल दिया। डीडी नाबार्ड एम.एल. मीणा ने बताया कि जिले में 11 लाख 12 हजार जनधन खाते हैं, जिनमें से 12 हजार खातों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवाई जानी है।

बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, जलदाय, डीटीओ ताराचंद बंजारा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।