Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कलेक्टर की साप्ताहिक बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं पर जोर

Sikar collector reviews flagship schemes progress in weekly district meeting

फ्लैगशिप योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के समाधान और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने सीएमएचओ और पीएमओ एसके अस्पताल को आपसी समन्वय मजबूत कर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सहकारिता विभाग में ई-फाइलों के समय पर निस्तारण नहीं होने पर महाप्रबंधक भंडार शाखा सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन, लाड़ो प्रोत्साहन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, कुसुम बी एवं सी, पीएमएवाई शहरी, स्वच्छ भारत मिशन सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को और तेज करने पर जोर दिया।


जन शिकायत निस्तारण पर कड़ा रुख

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि बढ़ाने के लिए निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने 11 से 25 दिसंबर 2025 के दौरान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा।


लोकायुक्त व मानवाधिकार प्रकरणों पर भी समीक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लोकायुक्त, मानवाधिकार तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के लंबित मामलों के निस्तारण पर जोर दिया।
उन्होंने लाइट्स पोर्टल में जवाबनामा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में एडीएम सिटी भावना शर्मा,
सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव,
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा,
सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया,
सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा,
संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान
सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।