अवैध खनन, फ्लैगशिप योजनाएं और आर्मी डे परेड 2026 पर फोकस
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिला कलेक्टर ने
पुलिस, परिवहन, वन और राजस्व विभाग को
संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
विशेष रूप से अरावली क्षेत्र में खनन रोकथाम के लिए
सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर जोर
बैठक में
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर
30 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का
शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए गए।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि
जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जिला कलेक्टर ने
सभी विभागों की राज्य व केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की
विस्तृत समीक्षा की और
लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लोकायुक्त व मुख्यमंत्री कार्यालय प्रकरण
एडीएम सिटी भावना शर्मा ने
लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग एवं
मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रकरणों के
शीघ्र निस्तारण तथा
लाइट्स पोर्टल पर जवाबनामा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां
बैठक में
गणतंत्र दिवस 2026 के
जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर
सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
आर्मी डे परेड 2026: सीकर से 25 हजार प्रतिभागी
बैठक में
आर्मी डे परेड 2026 की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि
09, 11, 13 और 15 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाले कार्यक्रमों में
सीकर जिले से 25,000 प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इन वर्गों को शामिल करने के निर्देश
आर्मी डे कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए
- स्कूल व कॉलेज विद्यार्थी
- राजीविका की महिलाएं
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
- स्काउट व एनसीसी कैडेट्स
- खिलाड़ी, पूर्व सैनिक व आमजन
को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के निर्देश दिए गए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में
सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव,
यूआईटी सचिव जेपी गौड़,
सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया,
सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा,
सीडीईओ सुरेंद्र सिंह,
जिला साक्षरता अधिकारी चंद्रप्रकाश महर्षि
सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।