Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कलेक्टर की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश

Sikar collector reviews government schemes progress in weekly meeting

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के समाधान और जनहित से जुड़े महत्वपूर्व मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।


लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर

कलेक्टर शर्मा ने निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि बढ़ाना विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

कलेक्टर ने एनएफएसएफ, लाड़ो प्रोत्साहन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, कुसुम बी एवं सी, राइजिंग राजस्थान, पीएमएवाई शहरी और स्वच्छ भारत मिशन जैसी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को और तेज करने के निर्देश भी दिए।


एसआईआर अभियान में ईएफ फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश

कलेक्टर ने एसआईआर अभियान के तहत सभी विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों और उनके परिजनों के गणना प्रपत्र (ईएफ फॉर्म) को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि अभियान समय पर पूरा हो सके।


रेजिडेंशियल क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों की निगरानी

बैठक में शहर के रिहायशी इलाकों में संचालित औद्योगिक गतिविधियों पर भी चिंता जताई गई।
कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों की निगरानी बढ़ाई जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


लोकायुक्त, मानवाधिकार और लाइट्स पोर्टल प्रकरणों का निस्तारण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने अधिकारियों को लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री कार्यालय के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही लाइट्स पोर्टल में समय पर जवाबनामा प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया गया।


अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।