Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कलेक्टर ने योजनाओं की धीमी गति पर जताई नाराजगी, प्राचार्य को नोटिस

Sikar Collector chairs weekly review, flags slow progress in key schemes

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की स्थिति और मॉनसून प्रबंधन पर चर्चा की गई।


योजनाओं में प्रगति को लेकर सख्त निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं—जैसे कुसुम योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, मां योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, जल स्वावलंबन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।


स्वनिधि योजना व पोर्टल प्रकरणों पर तेजी लाने को कहा

उन्होंने मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा अग्रेषित ऋण आवेदनों को 31 जुलाई तक अधिकतम स्वीकृत करने की बात कही।
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण करने पर भी जोर दिया गया।


औसत निस्तारण समय अधिक, विभागों को चेताया गया

वन, परिवहन, खनिज, शिक्षा और उद्योग विभाग को औसत निस्तारण समय 2 दिन से अधिक होने पर इसे घटाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया।


हरियाली अमावस्या व वन महोत्सव पर विशेष ध्यान

कलेक्टर ने 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या और 27 जुलाई को वन महोत्सव के दौरान अधिकतम पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज और वन विभाग को Geo-tagging के साथ लक्ष्य आधारित पौधारोपण सुनिश्चित करने को कहा गया।


जलभराव व सड़क मरम्मत पर कार्य तेज करने के निर्देश

नेछवा, नानी की बीड़, राधाकिशनपुरा अंडरपास जैसे जलभराव क्षेत्रों में स्थायी साइनेज बोर्ड लगाने, मडपंप की व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत के निर्देश नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी को दिए गए।


प्राचार्य को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के एक प्राचार्य की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विभागों को कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के लिए प्रगति रिपोर्ट व सुझाव तैयार करने को कहा गया।


अतिरिक्त निर्देश व अन्य उपस्थित अधिकारी

एडीएम रतन कुमार ने वंदे गंगाजल अभियान और पंडित दीनदयाल अन्त्योदय संबल शिविर के लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, डीओआईटी निदेशक सत्यनारायण चौहान, डीटीओ ताराचंद बंजारा, विद्युत अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, पीडब्ल्यूडी जेपी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।