सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बी.कॉम. और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया 4 जून से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 16 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर में कुल 700 सीटें तथा बीबीए प्रथम सेमेस्टर में 60 सीटें उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा जारी प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन सत्यापन की तिथि
महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि 19 जून 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को समय रहते समस्त आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
नए सत्र में पेशेवर कोर्स भी
प्राचार्य डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस सत्र से विद्यार्थियों के लिए सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) एवं सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) की कोचिंग कक्षाएं भी प्रारंभ की जा रही हैं, जिससे छात्र प्रोफेशनल क्षेत्र में भी तैयारी कर सकेंगे।
