19 पूरी तरह जर्जर विद्यालयों के विद्यार्थियों को सुरक्षित स्कूलों में किया जाएगा स्थानांतरित
सीकर, जिले में जर्जर विद्यालय भवनों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेशों की पालना में अब ऐसे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित अध्ययन व्यवस्था लागू कर दी गई है।
19 विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे शिफ्ट
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा सीकर सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के
- 19 पूरी तरह जर्जर भवन वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों को
निकटतम सुरक्षित भवन वाले संचालित विद्यालयों में अध्ययन की सुविधा दी जाएगी।
22 आंशिक जर्जर विद्यालयों में सुरक्षित कक्षों में पढ़ाई
इसके अलावा जिले के
- 22 ऐसे विद्यालय, जिनके भवन पूर्णतया जर्जर नहीं हैं,
उनके विद्यार्थियों को उसी विद्यालय परिसर में स्थित सुरक्षित कक्षा-कक्षों में पढ़ाया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी
सीडीईओ ने बताया कि प्राप्त आदेशों की प्रभावी पालना के लिए
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा को
निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि
शिक्षा विभाग का स्पष्ट कहना है कि
जर्जर भवनों में किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा,
और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था तत्काल लागू की जाएगी।