Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक 23 जुलाई को

District health committee meeting in Sikar scheduled for 29 September

सीकर, जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की अगली बैठक 23 जुलाई 2025 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक विकास सिहाग ने दी।

उन्होंने बताया कि यह बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले में संचालित उद्योगों, व्यापारिक इकाइयों एवं निवेश से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक का उद्देश्य है कि औद्योगिक विकास में आ रही प्रशासनिक बाधाओं, भूमि, बिजली, जल एवं स्वीकृतियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि निवेश को बढ़ावा मिले और उद्यमियों को सुविधा मिले।