मॉडल जेल मैन्युअल 2016 के तहत संयुक्त निरीक्षण किया गया
सीकर जिले के शिवसिंहपुरा रोड स्थित जिला कारागृह में बुधवार को बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मॉडल जेल मैन्युअल 2016 के प्रावधानों के तहत किया गया।
राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में निरीक्षण
निरीक्षण की अध्यक्षता अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर राजेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान कारागृह में निरुद्ध बंदियों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
बंदियों से की गई बातचीत
निरीक्षण दल ने बंदीगणों से बातचीत कर यह जाना कि जेल में किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव नहीं किया जाता। बंदियों ने बताया कि उन्हें भोजन, कार्य व्यवस्था और अन्य सुविधाओं में समान व्यवहार मिलता है।
लंगरखाना (रसोई) का भी निरीक्षण
कारागृह के लंगरखाना (रसोई) में कार्यरत बंदियों से भी चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य के दौरान कोई जाति आधारित भेदभाव नहीं होता और सभी बंदी मिलकर कार्य करते हैं।
कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शालिनी गोयल
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार स्वामी
- जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा
- जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रतिनिधि संजय मुण्डोतिया
- जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विकास सिहाग
- जिला कृषि अधिकारी प्रिया झाझडिया
- जिला रोजगार अधिकारी प्रतिनिधि विष्णु कुमार
- सीएमएचओ प्रतिनिधि डॉ. निर्मल सिंह
- जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत
- कारागृह अधीक्षक इन्द्र कुमार सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा।
प्रशासनिक पारदर्शिता पर जोर
निरीक्षण के माध्यम से जेल प्रशासन में पारदर्शिता, समानता और बंदियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।