Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अतिक्रमण अभियान: दुजोद गेट से अग्रसेन सर्किल तक कार्रवाई

Encroachment removal drive from Dujod Gate to Agrasen Circle

सीकर, शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर परिषद सीकर द्वारा सघन अतिक्रमण निरोधक अभियान चलाया गया।

दुजोद गेट से अग्रसेन सर्किल तक कार्रवाई

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देशानुसार यह अभियान दुजोद गेट से अग्रसेन सर्किल (राणी सती मंदिर) तक चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने किया।

फुटपाथों से हटाए गए अस्थायी अतिक्रमण

प्रवर्तन दस्ता टीम ने:

  • फुटपाथों पर लगे रेहड़ी-ठेलों
  • दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी व अव्यवस्थित अतिक्रमण

का मौके पर निरीक्षण कर तत्काल हटवाया। संबंधित व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से समझाइश दी गई।

भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रवर्तन दस्ता द्वारा सभी को हिदायत दी गई कि यदि आगे सार्वजनिक स्थलों या फुटपाथों पर अतिक्रमण किया गया, तो नियमानुसार जब्ती एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पैदल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि:

  • पैदल यात्रियों की सुरक्षा
  • बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधा

को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।