Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – सीकर में फार्म पोंड हादसा: दो बच्चों की मौत

Sikar farm pond accident, rescue team recovers two children

सीकर जिले के ग्राम परडोली में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में बने फार्म पोंड में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

  • जितेंद्र (14 वर्ष) पुत्र किशोर, जाति भोपा
  • कृष्णा (11 वर्ष) पुत्र प्रकाश, जाति भोपा
    दोनों बच्चे मांगलूणा गांव के रहने वाले थे।

सिविल डिफेंस का रेस्क्यू ऑपरेशन
सिविल डिफेंस एक्सपर्ट कैलाश मीणा ने बताया कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे कंट्रोल रूम सीकर में सूचना मिली कि ग्राम परडोली बड़ी में दो बच्चों के डूबने की घटना हुई है।

चीफ वार्डन मदन सिंह कुड़ी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस टीम मौके पर रवाना हुई। एक्सपर्ट कैलाश मीणा व तैराक रामस्वरूप रणवां सहित टीम सदस्यों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

करीब 20–25 मिनट तक चले ऑपरेशन में टीम ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और प्रशासन को सुपुर्द किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में ये सदस्य रहे मौजूद:

  • विनोद गोदारा
  • बिजेंद्र ढाका
  • रियाजुदीन तागला
  • प्रदीप कुमावत
  • अंकुर लाखींवाल
  • हितेश शर्मा
  • सुभाष ढाका
  • सद्दाम हुसैन
    सभी ने तेजी से कार्यवाही करते हुए बच्चों के शवों को बाहर निकालने में सहयोग दिया।