सीकर, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को सीकर के दीवानजी की धर्मशाला में खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि इस शिविर में एफएसओ फूल सिंह बाजिया और उनकी टीम ने व्यापारियों को एफएसएसएआई एक्ट (FSSAI Act) की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान 72 व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस जारी किए गए।
शिविर में लाइसेंस मिलने से व्यापारियों में उत्साह देखा गया। विभाग ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे लाइसेंस समय पर नवीनीकरण कराएं और खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने में सहयोग दें।
मुख्य बातें:
- आयोजन स्थल: दीवानजी की धर्मशाला, सीकर
- कुल लाइसेंस जारी: 72 व्यापारियों को
- जागरूकता: एफएसएसएआई एक्ट की जानकारी दी गई
- आयोजनकर्ता: चिकित्सा विभाग, सीकर
अधिकारी का संदेश:
डॉ. अशोक महरिया ने कहा, “खाद्य लाइसेंस जरूरी है ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।”
