सीकर जिले में 91 हजार लोगों ने छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
सीकर, राज्य सरकार की गिव अप मुहिम के तहत सीकर जिले में 91,341 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्याग कर सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंचितों को प्राथमिकता देने की नीति के तहत यह अभियान जोर पकड़ रहा है।
राजस्थान में कुल 22 लाख से अधिक ने छोड़ा लाभ
राजस्थान भर में अब तक 22 लाख 31 हजार 899 लोग इस योजना से स्वेच्छा से हट चुके हैं। वहीं सीकर जिला प्रदेश में अग्रणी बनकर सामने आया है।
380 अपात्रों को नोटिस, होगी वसूली
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने जानकारी दी कि सीकर में 380 अपात्र व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिन्हें नोटिस जारी कर वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सख्त निगरानी और औचक निरीक्षण शुरू
अब हर उचित मूल्य दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक औचक निरीक्षण करेंगे। वे दुकानदारों की मदद से अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे और उन्हें नोटिस देंगे।
वाहन डेटा से होगी क्रॉस चेकिंग
परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामियों का डेटा भी खाद्य विभाग द्वारा जुटाया जाएगा। जिनके पास निजी वाहन हैं और जो पात्रता के मानदंडों से बाहर हैं, उन्हें योजना से हटाया जाएगा और वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
पात्रता के मानदंड:
- परिवार में कोई आयकरदाता
- सरकारी/अर्धसरकारी कर्मचारी
- ₹1 लाख से अधिक वार्षिक आय
- चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर जैसे आजीविका उपयोग वाले वाहन को छोड़कर)