सीकर, वर्तमान समय में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर ने युवाओं को जागरूक करने की दिशा में एक नई पहल की है। महाविद्यालय परिसर में “नई किरण” नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है, जो केवल उपचार का स्थान नहीं बल्कि एक जन-जागरण अभियान भी है।
प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों व बचाव के उपायों से परिचित कराया जाएगा। केंद्र का संचालन कुलदीप सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा, जिन्हें प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
NSS की भूमिका और रचनात्मक अभियान
केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत रैलियाँ, प्रेरणात्मक व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण सत्र और समूह चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उन्हें जन-जागरण की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
“नई किरण” के ब्रांड एंबेसडर
इस केंद्र के तहत 10 छात्र-छात्राओं को “नई किरण” के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित किया गया है। ये “सखा-सखी” के रूप में कार्य करते हुए नशा मुक्ति अभियान को राज्यस्तर पर पहुँचाने का कार्य करेंगे।