Posted inSikar News (सीकर समाचार)

डंपर हादसे में सीकर के परिवार की चौथी मौत, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

Angry villagers protest after fourth death in Sikar accident

सीकर, हरमाड़ा डंपर हादसे में घायल वर्षा बुनकर (20) का गुरुवार शाम को सवाई मानसिंह अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस हादसे में पहले ही वर्षा के पिता, चाचा और बहन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।


ग्रामीणों का गुस्सा और प्रदर्शन

शव के सीकर के सिपुर गांव लाने के बाद, ग्रामीणों ने सिपुर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाहपुरा-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क सुरक्षा और हादसों से निपटने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।