Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar सख्त कार्रवाई: अस्थाई अतिक्रमण हटाए, अवैध होर्डिंग्स जब्त

Sikar municipal team removes encroachments illegal hoardings Jaipur Road

जयपुर रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सीकर नगर परिषद ने जयपुर रोड पर कृषि मंडी से गोकुलपुरा तिराहे तक सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद सोनी के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने सड़क व फुटपाथ पर लगे रेहड़ी-ठेले हटाए।

अभियान में नियम तोड़ने वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। यातायात सुचारू हुआ।


अवैध होर्डिंग्स व फ्लेक्स बोर्ड जब्त

कार्रवाई के दौरान सड़क दोनों ओर लगे अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स व विज्ञापन बोर्ड्स जब्त किए गए। इससे राहगीरों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिली।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ आमजन की सुविधा के लिए हैं, व्यापार के लिए नहीं।


आयुक्त शर्मा की सख्त चेतावनी

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा, “अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं।” उन्होंने चेताया कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

आयुक्त बोले, “सीकर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें।


स्वच्छता के लिए विशेष अपील

आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की:

  • कचरा खुले में न फेंकें
  • गीला-सूखा कचरा अलग करें
  • कचरा गाड़ी में ही डालें

नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।


अभियान लगातार जारी रहेगा

नगर परिषद ने घोषणा की कि अतिक्रमण व गंदगी के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा। नियम तोड़ने वालों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई होगी।

शहर को व्यवस्थित बनाने का संकल्प दोहराया गया।