सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रीको तिराहे से शुरू हुई सख्त कार्रवाई
सीकर, नगर विकास न्यास (UIT सीकर) द्वारा जयपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की गई। यह अभियान सड़क सुरक्षा और निर्माणाधीन जयपुर रोड के मार्गाधिकार को मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया गया।
रीको तिराहे से शुरू हुई कार्रवाई
यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि 19 दिसंबर, शुक्रवार को रीको तिराहे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सड़क पर बने दुकानें, छज्जे, रैम्प और अस्थायी प्रतिष्ठान तोड़कर हटाए गए।
जेसीबी और भारी संसाधनों का उपयोग
अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी, ब्रेकर, कटर, क्रेन सहित सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया गया। साथ ही, हटाए गए अतिक्रमण का मलबा साफ करने का कार्य भी मौके पर ही शुरू कर दिया गया।
संयुक्त रूप से चली कार्रवाई
यह कार्रवाई नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) और नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही, ताकि बिजली संबंधी किसी समस्या से बचा जा सके।
भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात
कार्रवाई के दौरान न्यास की राजस्व शाखा, अभियांत्रिकी शाखा, PWD, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी और भारी पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
पहले दी गई थी स्वयं हटाने की चेतावनी
यूआईटी द्वारा अतिक्रमण हटाने से पहले आमजन और व्यापारियों से बार-बार अपील की गई थी कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें।
इसके बावजूद कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।
20 दिसंबर को भी जारी रहेगा अभियान
नगर विकास न्यास ने स्पष्ट किया है कि 20 दिसंबर, शनिवार को भी यह अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।
आमजन से अपील
न्यास ने आमजन से अपील की है कि
- मास्टर प्लान व सेक्टर प्लान की सड़कों पर
- प्रस्तावित सुविधा क्षेत्रों में
किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, ताकि भविष्य में सख्त कार्रवाई से बचा जा सके।