Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कृषि मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती, फुटपाथ खाली

Municipal team removes encroachment at Jaipur Road Krishi Mandi Sikar

यातायात और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नगर परिषद की कार्रवाई

सीकर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद सीकर ने जयपुर रोड स्थित कृषि मंडी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यहां फुटपाथों पर तिरपालों से बने झोपड़ीनुमा अस्थाई अतिक्रमण लंबे समय से परेशानी का कारण बने हुए थे।

आयुक्त के निर्देश पर चला प्रवर्तन अभियान
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के स्पष्ट निर्देशों पर अतिक्रमण प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़क और फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए रेहड़ी-ठैलों, अस्थाई ढांचों और अतिक्रमण को हटाया गया।

मौके पर दी गई सख्त चेतावनी
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को मौके पर ही समझाइश की गई और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि पुनः अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए: आयुक्त
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा,

फुटपाथ पैदल यात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए होते हैं, न कि अवैध अतिक्रमण के लिए। नगर परिषद आमजन की सुविधा और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

व्यापारियों से सहयोग की अपील
उन्होंने सभी दुकानदारों और रेहड़ी-ठैला संचालकों से नियमों का पालन करने, स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने और नगर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

अभियान आगे भी रहेगा जारी
नगर परिषद सीकर ने साफ किया कि शहर को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने के लिए ऐसे प्रवर्तन अभियान आगे भी निरंतर और सख्ती से जारी रहेंगे।