सीकर में तारपुरा हवाई पट्टी से दबोचे गए कटेवा–पांड्या गैंग के एक्टिव मेंबर
सीकर, झुंझुनूं में 12 दिसंबर को हुई गैंगवार के बाद पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। सीकर पुलिस ने रविंद्र कटेवा और सुनील पांड्या गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
तारपुरा हवाई पट्टी से पकड़े गए आरोपी
गैंगवार के बाद तीनों बदमाश फरार होने की फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तारपुरा हवाई पट्टी के पास छिपे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
थानाधिकारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में—
- अनिल श्योराण (29) पुत्र नेमीचंद जाट
- राहुल फगेड़िया (26) पुत्र जगदीश सिंह जाट
- विकास कुमार उर्फ चौटाला (26) पुत्र बुद्धराम
तीनों आरोपी रविंद्र कटेवा और सुनील पांड्या गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
आपराधिक रिकॉर्ड भी भारी
पुलिस के अनुसार—
- अनिल श्योराण पर 7 मुकदमे
- राहुल फगेड़िया पर 6 मुकदमे
- विकास उर्फ चौटाला पर 5 मुकदमे दर्ज हैं
तीनों पर जानलेवा हमला, धमकियां और जमीनों पर कब्जा जैसे गंभीर आरोप हैं।
BNS 111 के तहत दर्ज है मामला
झुंझुनूं में हुई गैंगवार के बाद 15 दिसंबर को सीकर पुलिस ने संगठित अपराध की धारा BNS 111 के तहत मामला दर्ज किया था। इन्हीं प्रकरणों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जमीन कब्जा और वर्चस्व की लड़ाई
पुलिस के अनुसार दोनों गैंग विवादित जमीनों पर कब्जा करने और वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों पर हमला और डराने-धमकाने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
गैंग की अंदरूनी राजनीति भी जांच में
पुलिस ने बताया कि सुनील पांड्या गैंग पहले श्रवण भादवासी गैंग के साथ जुड़ी हुई थी, लेकिन अब यह गैंग रविंद्र कटेवा गैंग के साथ शामिल हो चुकी है।
झुंझुनूं गैंगवार में इन बदमाशों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।