45 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में 70 फीट गहरे कुएं से निकाला गया किसान
सीकर जिले के खाटूश्यामजी क्षेत्र के मदनी गांव में रविवार को बड़ा हादसा होते–होते टल गया।
खेत में घास काटते समय 45 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ राजू कुमावत का पैर फिसला और वह सीधे 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरा।
गिरते समय उसकी तेज चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नीचे देखने पर राजू बेहोश अवस्था में पड़ा मिला।
SDRF और पुलिस की त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा और SDRF टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम ने रस्सियों और विशेष उपकरणों की मदद से लगभग 45 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और राजू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कुएं की गहराई और अंदर पानी होने के बावजूद ऑपरेशन सफल रहा।
गंभीर हालत में सीकर रेफर
कुएं से बाहर निकालने के बाद राजू की हालत गंभीर थी।
उसे 108 एम्बुलेंस से पहले SDH खाटूश्यामजी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सीकर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार चोटें गंभीर हैं, लेकिन अब खतरा टल गया है।
ग्रामीणों ने बचाव दल की सराहना की
गांव वालों ने कहा कि यदि पुलिस और SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए दोनों टीमों का आभार व्यक्त किया।