Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर नगर परिषद ने अभिरुचि की अभिव्यक्ति (EOI) को किया निरस्त

Urban service campaign in Sikar with camps for civic facilities

आवेदकों को मिलेगा डिमांड ड्राफ्ट वापस

सीकर, नगर परिषद, सीकर द्वारा 20 फरवरी 2025 को जारी की गई अभिरुचि की अभिव्यक्ति (Expression of Interest – EOI) को अब आधिकारिक रूप से अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो संस्थाएं इस EOI के तहत आवेदन कर चुकी थीं, वे अपनी ₹10,000 की प्रतिभूति राशि का डिमांड ड्राफ्ट नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं।