सीकर, जब देश सीमा पर तैनात जवानों के साहस को सलाम कर रहा है, तब सीकर नगर परिषद की तकनीकी शाखा ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।
इंजीनियरों का अनोखा सम्मान
सीकर के श्री कल्याण हॉस्पिटल में नगर परिषद की तकनीकी टीम—सहायक अभियंता नागरमल, वाजिद अहमद, विकास मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा—ने एक साथ रक्तदान किया।
इन अधिकारियों ने यह रक्तदान देश के वीर सैनिकों को समर्पित करते हुए कहा:
“हम गोली नहीं चला सकते, लेकिन खून जरूर दे सकते हैं। यही हमारी देशभक्ति है।“
हर नागरिक निभा सकता है देशसेवा
इस पहल का मकसद था यह दिखाना कि देशभक्ति सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं होती, बल्कि हर नागरिक अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देकर राष्ट्र सेवा कर सकता है।
जब जवान बॉर्डर पर जान की बाज़ी लगाते हैं, तब देश के भीतर रहने वाले नागरिकों का भी फर्ज़ बनता है कि वो अपने स्तर पर देश के लिए कुछ करें।
समाज को मिला सकारात्मक संदेश
सीकर नगर परिषद की इस पहल से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है कि देशप्रेम का कोई एक तरीका नहीं होता, और रक्तदान जैसे कदम न सिर्फ जीवन बचाते हैं बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी दर्शाते हैं।