Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 फरार वारंटी गिरफ्तार

Sikar police arrest eight absconding accused in joint operation

सीकर, विमल इंदौरिया। जिले में पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त कार्रवाई अजीतगढ़ थाना पुलिस और थोई थाना पुलिस की टीम ने मिलकर की।

पुलिस का संयुक्त अभियान

सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन और अजीतगढ़ वृताधिकारी उमेश गुप्ता के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।
टीम का नेतृत्व अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने किया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार, कोर्ट केस नं.- 1312/14 एफआईआर नं.- 01/11 में वांछित स्थाई वारंटी मुकेश पुत्र गोकुलचंद मीणा, निवासी चुड़ला थाना अजीतगढ़, और केस नं.- 777/17 में वांछित वारंटी नरेन्द्र कुमार पुत्र प्रभातीलाल यादव, निवासी दिवराला थाना अजीतगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों (मु.नं.- 219/25 और 348/25) में वांछित आरोपी मोहित लांबा पुत्र श्यामलाल जाट, निवासी लाम्बा की ढाणी तन प्रीतमपुरी थाना थोई को पकड़ा गया।

साथ ही, अवैध शराब बेचते हुए आरोपी रोशनलाल पुत्र रामस्वरूप बावरिया, निवासी टटेरा थाना अजीतगढ़ को 46 देशी पव्वों के साथ दबोचा गया।

चार बदमाश प्रवृत्ति के आरोपी भी गिरफ्तार

अजीतगढ़ थाना पुलिस ने बदमाश प्रवृत्ति के चार अन्य आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।