सीकर/अजीतगढ़, विमल इंदौरिया। सीकर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी और स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन और अजीतगढ़ वृताधिकारी उमेश गुप्ता के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
एनडीपीएस में वांछित आरोपी गिरफ्तार
टीम ने पुलिस थाना अजीतगढ़ पर दर्ज अभियोग संख्या 248/25 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट थाना थोई में वांछित आरोपी मोहित पुत्र श्यामलाल जाट निवासी लाम्बा की ढाणी, तन प्रितमपुरी, थाना थोई, जिला सीकर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों से जुड़ी जानकारी के संबंध में विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
स्थायी वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसी अभियान के तहत पुलिस ने कोर्ट केस संख्या 3401/15 (सरकार बनाम सुरेंद्र) में स्थायी वारंटी सुरेंद्र पुत्र बंशी जाट (दत्तक पुत्र सरदारमल जाट), निवासी ढाणी हनुमान सागर तन गढ़टकनेत, थाना अजीतगढ़, जिला सीकर को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दी जानकारी
अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का यह अभियान अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार जारी रहेगा।