सीकर, जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने आगामी कटौती का अलर्ट जारी किया है। अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी ने बताया कि 31 मई से 2 जून 2025 तक, सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मरम्मत कार्य के चलते सप्लाई बंद
यह कटौती 220 केवी लाइन पर हाल ही में आए तूफान से क्षतिग्रस्त टॉवरों के मरम्मत कार्य के चलते की जा रही है। मरम्मत के दौरान लाइन को अस्थायी रूप से बंद रखना आवश्यक है।
कृषि उपभोक्ताओं को रात्रि ब्लॉक में बिजली
इस अवधि में कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रातः कालीन सप्लाई के स्थान पर रात्रि ब्लॉक में बिजली दी जाएगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
हो सकती है अतिरिक्त लोड शेडिंग
अधिकारी जोशी ने यह भी बताया कि अतिआवश्यक स्थिति में अतिरिक्त लोड शेडिंग भी की जा सकती है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग और संयम बनाए रखने की अपील की है।