सीकर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (RCHO) डॉ विशाल सिंह ने जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान PHC किरडोली, सुठोठ, PHC सुतोद, गनेडी तथा CHC गाड़ोदा व मंगलूना में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।
टीकाकरण और वैक्सीन कोल्ड चैन पर विशेष फोकस
PHC किरडोली में निरीक्षण के दौरान डॉ विशाल सिंह ने
- वैक्सीन कोल्ड चैन डिपो में वैक्सीन के संधारण को दुरुस्त रखने
- आयोजित टीकाकरण सत्रों में निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करने
- टीकाकर्मी और आशा सहयोगिनियों की भूमिका को प्रभावी बनाने
- जनसंख्या के आधार पर सेक्टर मुख्यालय पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने
के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के निर्देश
आरसीएचओ ने सेक्टर स्तर पर संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग और प्रभावी संचालन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी टीम भावना से कार्य करें, ताकि आमजन को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
PHC सुतोद में सेक्टर मीटिंग आयोजित
निरीक्षण के दौरान PHC सुतोद में आयोजित सेक्टर मीटिंग में डॉ विशाल सिंह ने
- चिकित्सा अधिकारी प्रभारी
- सेक्टर स्टाफ
को सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला वैक्सीन मैनेजर रणजीत सिंह भी निरीक्षण दल के साथ मौजूद रहे और टीकाकरण व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी।