सीकर। गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य विभाग खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त हो गया है। “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत बुधवार को श्रीमाधोपुर की सब्जी मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
90 किलो सड़े आम-तरबूज और 20 किलो नींबू नष्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने श्रीमाधोपुर मंडी में गिरधारी लाल अशोक कुमार की दुकान से 90 किलो सड़े-गले आम और तरबूज तथा 20 किलो नींबू नष्ट करवाए। ये सभी फल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए गए।
रसायनयुक्त फलों के लिए सैंपलिंग
साथ ही निम्न दुकानों से फल सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला भेजे गए:
- श्री बालाजी फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट – आम
- जय महावीर फ्रूट कोल्ड स्टोर – मौसमी, आम, सेब, केला
- आरके जूस एंड आइसक्रीम कॉर्नर – पपीता, मौसमी
सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा आयुक्त एच. गुइटे के निर्देश पर की जा रही है। अभियान का उद्देश्य जनता को सुरक्षित व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।
सतर्कता और जनहित
डॉ. महरिया ने फल विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि रसायनों से पकाए गए या सड़े-गले फल बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्कता बरतें।