Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 25 दिसंबर से पहले आधार लिंक नहीं तो छात्रवृत्ति भुगतान रुकेगा

Sikar students required to complete Aadhaar bank seeding for scholarship

छात्रवृत्ति अपडेट: आधार सीडिंग नहीं तो 60% राशि अटकेगी

सीकर से छात्रवृत्ति से जुड़ी अहम सूचना

सीकर जिले में अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 की स्थिति के अनुसार छात्रवृत्ति की 60 प्रतिशत केंद्रीयांश राशि के भुगतान के लिए विद्यार्थी का बैंक खाता आधार सीडेड होना अनिवार्य है।


किन सत्रों के विद्यार्थी प्रभावित

यह निर्देश विशेष रूप से शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है।

ऐसे विद्यार्थी जिनका बैंक खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं है, उन्हें समय रहते यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


शिक्षण संस्थानों को दिए गए निर्देश

जिले की समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे:

  • संबंधित विद्यार्थियों से सीधे संपर्क करें
  • आवश्यकता अनुसार आधार सीडिंग कैम्प आयोजित करें
  • 25 दिसंबर 2025 से पहले सभी लंबित बैंक खातों की आधार सीडिंग सुनिश्चित कराएं

समय पर प्रक्रिया नहीं तो भुगतान नहीं

विभाग ने स्पष्ट किया है कि
25 दिसंबर 2025 तक आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में छात्रवृत्ति की 60% केंद्रीय राशि का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा।


विभागीय अपील

“विद्यार्थी समय रहते अपने बैंक खाते आधार से लिंक करवा लें, ताकि छात्रवृत्ति राशि के भुगतान में कोई बाधा न आए।”
प्रियंका पारीक, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सीकर