सीकर जिले को राज्य स्तर पर मिली बड़ी उपलब्धि
सीकर, विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीकर जिले को उसकी बेस्ट प्रैक्टिसेज प्रस्तुत करने पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जयपुर स्थित होटल रॉयल ऑर्किड में आयोजित एक दिवसीय समीक्षा एवं कन्वर्जेंस कार्यशाला में यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस कार्यशाला में राजस्थान के 33 जिलों से डाइट प्राचार्य और आरसीएचओ शामिल हुए। चार जिलों—उदयपुर, दोसा, धौलपुर और सीकर—ने अपने-अपने जिलों के श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया, जिनके आधार पर इन्हें सम्मान प्रतीक चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम तीन चरणों में पूरे प्रदेश में लागू
आरएससीईआरटी उदयपुर की प्रोफेसर आभा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार और आरएससीईआरटी के सहयोग से राजस्थान में तीन चरणों में लागू किया गया।
- पहले चरण में 9 जिले
- दूसरे चरण (2024–25) में 12 जिले
- और इस सत्र में शेष 12 जिले जोड़े गए
प्रत्येक विद्यालय में मंगलवार को 1 घंटे का सत्र प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जाता है, जो कार्यक्रम के 11 आयामों पर आधारित है।
सीकर टीम को मिला सम्मान
कार्यक्रम में सम्मान प्रदान करने वालों में प्रोफेसर आभा शर्मा, एसएलओ शंकर लाल गुप्ता और यूएनएफपीए के स्टेट हेड दीपेश गुप्ता शामिल थे।
सीकर जिले की ओर से सम्मान प्राप्त करने वालों में—
- डाइट प्रिंसिपल किरण सैनी
- आरसीएचओ डॉ. विशाल भड़िया
- एसएचडब्ल्यूपी स्टेट रिसोर्स पर्सन राजकमल जाखड़
विद्यालयों में दो एम्बेसडर नियुक्त
डाईट प्राचार्य किरण सैनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में
- एक विज्ञान शिक्षक
- एक शारीरिक शिक्षक
को एम्बेसडर बनाया गया है।
साथ ही कक्षा 6 से 12 तक दो मैसेंजर भी नियुक्त हैं, जो विद्यालयों में नियमित सत्र संचालित करते हैं।
संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर फोकस
स्टेट रिसोर्स पर्सन राजकमल जाखड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्र के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है।
इसमें स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्थिति, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, साइबर सुरक्षा आदि विषय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सीकर जिले में कार्यक्रम लागू होने के बाद विद्यार्थियों में—
- पोषण संबंधी आदतों में सुधार
- पिंक और ब्लू टैबलेट्स के सही वितरण
- हीमोग्लोबिन स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि
देखी गई है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई अधिकारी
इस अवसर पर यूएनएफपीए की ललिता आमेटा,
एमआईएस के अक्षत,
और सीकोईडीकॉन जयपुर के अरविंद कमलेश, तेतरवाल, सुमित्रा झाझरिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।