Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar : आबू पर्वत से लौटे सीकर के 13 स्काउट गाइड प्रशिक्षार्थी

Sikar scout guide team returns from Abu training camp successfully

सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 18 से 24 मई तक आबू पर्वत स्थित प्रशिक्षण केंद्र क्रमांक-1 पर आयोजित स्वतंत्र रोवर लीडर बेसिक, स्काउट मास्टर एवं कब मास्टर एडवांस कोर्स में सीकर जिले से 13 प्रतिभागियों का दल शामिल हुआ।

इन प्रतिभागियों ने किया प्रतिनिधित्व

स्वतंत्र रोवर लीडर बेसिक कोर्स में भाग लिया:

  • रामप्रसाद भास्कर – शिवाजी ओपन रोवर क्रू, सकराय
  • जयंत कुमार – मरुधर ओपन रोवर क्रू, जिला मुख्यालय सीकर
  • पीतांबर लोरा – महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू, बनाथला

ग्रामीण ओपन रोवर लीडर बेसिक कोर्स में:

  • राजा बाबू शर्मा – जगन्नाथ ग्रामीण ओपन रोवर क्रू, अजीतगढ़

कब मास्टर एडवांस कोर्स में:

  • जमील खां – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केरली

स्काउट मास्टर एडवांस कोर्स में:

  • डॉ. मनोज कुमार शर्मा – रा. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, खाटूश्यामजी
  • किशोर कुमार – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खंडेला
  • जगदीश प्रसाद बाजिया – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खटून्दरा
  • मुकेश कुमार सनी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सकराय
  • रामकुमार यादव – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिपलाटा
  • नरेंद्र कुमार – राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दीपावास
  • मोहन सिंह महला – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, दांता
  • रोशन लाल ढेबानिया – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गंगारा

शिविर का संचालन और शुभकामनाएं

इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन विनोद दत्त जोशी, सहायक राज्य संगठन स्काउट, मंडल अजमेर द्वारा किया गया।
सीओ स्काउट सीकर बसंत कुमार लाटा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।