सीकर जिला रोजगार कार्यालय में 16 सितम्बर को सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर पदों पर भर्ती
सीकर, जिला रोजगार कार्यालय सीकर और भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों पर भर्ती शिविर आयोजित किया जा रहा है।
सोमवार को 77 युवाओं ने लिया भाग
जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक राकेश खर्रा ने बताया कि सोमवार को आयोजित भर्ती में 77 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
16 सितम्बर को नेछवा व अजीतगढ़ के युवा शामिल होंगे
उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय सीकर में भर्ती की जाएगी।
इस दिन नेछवा व अजीतगढ़ क्षेत्र के युवाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
अन्य जिलों के युवाओं को भी मौका
भर्ती प्रक्रिया में न केवल सीकर बल्कि अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।