Posted inSikar News (सीकर समाचार)

SFI का विरोध: छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर आक्रोश

SFI workers protest outside Sikar SP office

सीएम दौरे से पहले गिरफ्तारियां लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला: SFI

सीकर | स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने छात्र नेताओं की कथित बेवजह गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
दोपहर करीब तीन बजे SFI कार्यकर्ता जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जिला सम्मेलन के बाद एसपी ऑफिस कूच

SFI का शुक्रवार को एक दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजित हुआ था। सम्मेलन के समापन के बाद कार्यकर्ता ढाका भवन पर एकत्रित हुए और वहां से एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।

“लोकतंत्र का मजाक है यह कार्रवाई”

SFI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

“सीएम के हर दौरे से पहले सीकर में छात्र नेताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र का मजाक है।”

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रामगढ़ शेखावाटी और सालासर दौरे से पहले सीकर और सालासर में रात के समय छात्र नेताओं की धरपकड़ की गई, जिससे छात्र वर्ग में भारी आक्रोश है।

दमनकारी रवैया बर्दाश्त नहीं: SFI

सुभाष जाखड़ ने कहा कि छात्र नेताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में छात्र संगठनों द्वारा ज्ञापन देना पूरी तरह लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन पुलिस-प्रशासन इसे समझने को तैयार नहीं है।

छात्रसंघ चुनाव बंद होने पर भी उठे सवाल

SFI के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा

“दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री बधाई देते हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले तीन साल से छात्रसंघ चुनाव बंद हैं।”

उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पुलिस-प्रशासन का दमनकारी कदम है, जिसके विरोध में एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला सचिव राकेश मुवाल, राजू बिजारणियां, संदीप नेहरा सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।