Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री संजय शर्मा

Minister Sanjay Sharma inspects flood damage in Sikar district

सीकर, राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आगामी गुरुवार, 24 जुलाई को सीकर दौरे पर रहेंगे। उनका दौरा इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन और बजट घोषणाओं की समीक्षा को लेकर अहम माना जा रहा है।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

प्रस्थान:

  • सुबह 11:30 बजे जयपुर से प्रस्थान

सीकर आगमन:

  • दोपहर 2:15 बजे सीकर पहुंचेंगे
  • श्री कृष्णा फोरव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड (सर्किट हाउस के पास, जयपुर रोड) द्वारा आयोजित टाटा हैरियर EV कार लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे

बजट समीक्षा बैठक:

  • 3:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर में
  • वर्ष 2024-25 व 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और
  • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे

प्रस्थान वापसी:

  • शाम 6 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे