रिटायर्ड फौजी की पहल, वार्डवासियों ने दिखाई जागरूकता
सीकर, नगर परिषद सीकर की अतिक्रमण हटाओ मुहिम को उस समय एक नई दिशा मिली, जब वार्ड नंबर 51, राधा किशनपुरा अंडरपास से वंदे मातरम चौक तक के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों ने खुद आगे बढ़कर अतिक्रमण हटाने की पहल की।
नगर परिषद की योजना, नागरिकों का सहयोग
नगर आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि शहर में यातायात सुगमता और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। इसके तहत वार्ड 51 में चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है।
“पहले चरण में लोगों को समझाइश दी गई, जिससे कई नागरिक खुद आगे आकर अतिक्रमण हटाने को तैयार हुए।” — शशिकांत शर्मा, आयुक्त
रिटायर्ड फौजी ने पेश की मिसाल
इस मुहिम में प्रेरणादायक पहल करते हुए सेना से सेवानिवृत्त फौजी किशनलाल शर्मा, मनोज जी एल सैनी, मांगीलाल, रामचंद्र और मालाराम ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा दिए।
इन सभी को पहले नगर परिषद की ओर से नोटिस दिया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने व्यक्तिगत संवाद कर उन्हें समझाइश दी कि सड़कों के चौड़े होने से ट्रैफिक समस्या कम होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।
“अगर हमारे अतिक्रमण हटाने से आमजन को राहत मिलती है, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।” — वार्ड 51 के निवासी
शहर को व्यवस्थित बनाने की दिशा में प्रेरणा
नगर परिषद अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस सहयोग और जिम्मेदारी की भावना की सराहना की। यह उदाहरण अन्य वार्डवासियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
“सड़क चौड़ीकरण जैसी योजनाओं में नागरिकों की भागीदारी से ही सीकर जैसे शहर बेहतर बन सकते हैं।” — स्थानीय नागरिक
आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी मुहिम
नगर परिषद ने संकेत दिए हैं कि इसी तरह की मुहिम शहर के अन्य हिस्सों में भी चलाई जाएगी। नागरिकों से स्वैच्छिक सहयोग की अपेक्षा के साथ ही यह पहल सीकर को अधिक व्यवस्थित और सुंदर शहर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।