सीकर – पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पड़े 9 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। ये चुनाव 8 जून 2025 को होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इन उपचुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
चुनाव कार्यक्रम की मुख्य तिथियां
- 20 मई 2025: निर्वाचन की लोक सूचना जारी होगी
- 26 मई 2025: नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- 27 मई 2025: नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी
- 27 मई 2025: चुनाव चिह्न का आवंटन व अंतिम सूची का प्रकाशन
- 8 जून 2025: मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
- 8 जून 2025: मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगी
किन वार्डों में होंगे उपचुनाव?
इन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के चुनाव कराए जाएंगे:
- पंचायत समिति धोद
- ग्राम पंचायत जेरठी: वार्ड 2 व 9
- ग्राम पंचायत सिंगरावट: वार्ड 9
- ग्राम पंचायत कांसली: वार्ड 11
- पंचायत समिति पिपराली
- ग्राम पंचायत पलासरा: वार्ड 6
- ग्राम पंचायत दादिया: वार्ड 2
- पंचायत समिति दांतारामगढ़
- ग्राम पंचायत कुली: वार्ड 1
- पंचायत समिति फतेहपुर
- ग्राम पंचायत अठवास: वार्ड 6 और 7
लागू हुई आचार संहिता
चुनाव की घोषणा के साथ ही इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।