शिकायत निस्तारण, सुशासन अभियान और विजन 2047 पर रहा फोकस
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर सख्ती
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने
- राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण
- शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए।
DMFT और विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राजपाल यादव ने
- DMFT से होने वाले विकास कार्यों की
- विभागवार रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
लोकायुक्त व सीएम कार्यालय के प्रकरण
एडीएम सिटी भावना शर्मा ने
- लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग
- एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण
- लाइट्स पोर्टल में समय पर जवाब प्रस्तुत करने
के निर्देश दिए।
‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की समीक्षा
19 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चल रहे
‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की भी समीक्षा की गई।
इस दौरान सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा ने—
- संपर्क पोर्टल व CPGRAMS पर दर्ज परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण
- भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में
- त्वरित शिकायत निस्तारण
- विभागीय सेवाओं की तत्काल प्रदायगी
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर मंथन
बैठक में सीकर जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा की गई।
सभी विभागों को विजन 2047 के अनुरूप विभागीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
इस विषय पर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर—
मंगलवार को जिला परिषद सभागार में
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें जिलेभर के किसान व पशुपालक भाग लेंगे।
पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर
अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जे.पी. यादव ने योजना के तहत
पिछले 25 वर्षों में हुए सड़क विकास कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में—
- सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव
- सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा
- संयुक्त निदेशक DOIT सत्यनारायण चौहान
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।