Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में योजनाओं की समीक्षा और संपर्क पोर्टल पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Sikar Collector chairs weekly review on schemes and complaints

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, संपर्क पोर्टल प्रकरणों, जलभराव समाधान और सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।


योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने

  • जर्जर विद्यालयों, आंगनबाड़ियों और सरकारी कार्यालयों को शत-प्रतिशत स्थानांतरित करने,
  • मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने,
  • फ्लैगशिप योजनाओं को मिशन मोड में लागू करने के निर्देश दिए।

जलभराव वाले क्षेत्रों में स्थायी समाधान पर फोकस

नेछवा, नानी की बीड़, राधाकिशनपुरा अंडरपास, बगिया तिराहा और सीकर-सालासर रोड जैसे जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में

  • स्थायी साइनेज बोर्ड,
  • मड पंप,
  • सड़कों की मरम्मत और
  • संयुक्त कार्य योजना की आवश्यकता बताई गई।

AVVNL को बिजली लाइनों को सुरक्षा मानकों के अनुसार ऊंचाई पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।


संपर्क पोर्टल व योजनाओं की समीक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने

  • राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण पर बल दिया।

बैठक में इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई:

  • टीबी मुक्त भारत अभियान
  • स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
  • लाडो प्रोत्साहन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी)
  • बीस सूत्री कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा पर विशेष निर्देश

  • ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज और रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश।
  • आरटीओ को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया।

बैठक में मौजूद अधिकारीगण

बैठक में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:

  • राजपाल यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद
  • जेपी गौड़, सचिव, यूआईटी
  • इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार
  • सत्यनारायण चौहान, संयुक्त निदेशक, डीओआईटी
  • अरुण जोशी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत
  • जेपी यादव, पीडब्ल्यूडी
  • आरके राठी, जलदाय विभाग
  • वीरेंद्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी