Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: इंस्टाग्राम पर नौकरी का लिंक बना युवक के लिए जी का जंजाल

Sikar youth assaulted and robbed in job fraud case

सीकर, सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर एक युवक को निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित युवक ने उद्योग नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


घटना का पूरा विवरण

पीड़ित युवक, जो सीकर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, को 3 नवंबर को इंस्टाग्राम पर नौकरी का लिंक मिला। युवक ने लिंक पर क्लिक किया और 4 नवंबर को आरोपी ने उसे पिपराली रोड पर झांसा देकर बुलाया।

बिल्डिंग में पहुँचने पर आरोपीयों ने युवक के साथ सरियों और लकड़ियों से मारपीट की, उसके कपड़े उतारकर नग्न फोटो और वीडियो बनाए।


लूट और वित्तीय नुकसान

  • पीड़ित के फोन पे से जबरदस्ती ₹15,000 ट्रांसफर करवाए गए
  • जेब से ₹3,500 और सोने की चेन छीनी गई
  • मोबाइल तोड़ दिया गया
  • इंस्टाग्राम लिंक और ऐप भी डिलीट कर दिए गए
  • युवक को धमकी दी गई कि वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे

पुलिस जांच में जुटी

उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस आरोपीयों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।