Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शैक्षणिक संस्थानों को SIR-2026 जागरूकता सत्र कराने के निर्देश

Sikar administration orders SIR 2026 awareness sessions in institutions

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए 30 से 45 मिनट का “Rajasthan – Special Intensive Revision (SIR)–2026” जागरूकता सत्र अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए।

यह सत्र मूल पत्र में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित होगा।


विद्यार्थियों को SIR गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा

इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत—

  • SIR Awareness Videos का प्लेबैक
  • Informative Lecture on SIR का आयोजन
    किया जाएगा।

उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी स्वयं ही नहीं, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को भी SIR–Enumeration Form (गणना प्रपत्र) भरने में सहायता कर सकें और मैदान स्तर पर अनुकूल माहौल तैयार हो सके।


अधिकारियों को व्यक्तिगत मॉनिटरिंग के निर्देश

सीईओ यादव ने संबंधित विभागों, अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स को निर्देशित किया कि—

  • अपने अधिकार क्षेत्र में व्यक्तिगत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें
  • जागरूकता सत्रों का सफल आयोजन कराएं
  • विभागीय समन्वय को मजबूत रखें

सभी संस्थानों में इन सत्रों को तत्काल प्राथमिकता देने को कहा गया है।


फोटोग्राफ्स व प्रगति रिपोर्ट भेजना अनिवार्य

निर्देशानुसार—

  • जागरूकता सत्रों के फोटोग्राफ्स जिला स्वीप ईमेल आईडी
    sveep.sikar@rajasthan.gov.in पर भेजना अनिवार्य है।
  • विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन भरे गए SIR गणना प्रपत्रों की दैनिक प्रगति
    निर्धारित Google Spreadsheet में हर दिन शाम 5 बजे तक अपडेट की जाए।