4 दिसम्बर तक चलेगा एसआईआर-2026 अभियान
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य कर रहे हैं।
70 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 70% से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण की जा चुकी है। जिन मतदाताओं की मैपिंग पूर्व विशेष पुनरीक्षण से हो चुकी है, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी।
मतदाताओं से अपील
डीईओ मुकुल शर्मा ने कहा कि सभी मतदाता बीएलओ के साथ पूरा सहयोग करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू व सटीक हो सके। उन्होंने कहा कि जो मतदाता अब तक परिगणना प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए हैं, वे घर-घर आ रहे बीएलओ को आवश्यक जानकारी अवश्य दें।
अभियान की पारदर्शिता पर जोर
निर्वाचन विभाग ने सभी उपखंडों में निगरानी और समीक्षा बैठकों की व्यवस्था की है ताकि अभियान पारदर्शी और प्रभावी रूप से संचालित हो। अधिकारी मतदाताओं को एसआईआर-2026 से संबंधित किसी भी भ्रामक सूचना से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।