Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: SIR कार्यक्रम: उत्कृष्ट कार्मिकों का सम्मान

Sikar SIR program honoring election officials and BLOs

सीकर, निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित एस.आई.आर (SIR) कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और फील्ड कार्मिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर की उपस्थिति

यह कार्यक्रम अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नीमकाथाना भागीरथ साख के आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—

  • अनिल कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, श्रीमाधोपुर
  • जगदीश प्रसाद, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, श्रीमाधोपुर
  • सुनील कुमार ढांका, विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर
    सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन कार्मिकों को मिला सम्मान

सम्मान समारोह में कुल—

  • 3 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी
  • 2 पीईईओ
  • 2 गिरदावर
  • 4 सुपरवाइजर
  • 27 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)
  • 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

को उनके उत्कृष्ट और समर्पित कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

निर्वाचन कार्यों में सराहनीय योगदान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि SIR कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में फील्ड स्तर पर कार्यरत कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। ऐसे सम्मान से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और वे भविष्य में और बेहतर कार्य करते हैं।